छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्डो का नवीनीकरण किया जा रहा हैं। राशनकार्डो का नवीनीकरण के लिए समय सीमा दिनांक 15.02.2024 तक निर्धारित किया गया हैं। हितग्राहीयों को राशनकार्ड 1 फरवरी से 29 फरवरी तक वितरित किया जाएगा।
राशन कार्ड का नवीनीकरण के लिए शासन द्वारा राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा तैयार मोबाइल एप्प को साईट से डाउनलोड कर राशनकार्डों का नवीनीकरण कर सकते हैं। यह एप्प हितग्राही द्वारा अपने मोबाईल में डाउनलोड कर अथवा उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्ड नवीनीकरण किया जा सकता हैं। हितग्राही द्वारा एप्प को डाउनलोड करने के बाद QR कोड को स्कैन करते ही राशनकार्ड मुखिया एवं संलग्न सदस्यों की जानकारी सहित e-KYC की स्थिति तत्काल प्रदर्शित हो जावेगी, QR code स्कैन न होने की स्थिति में एप्प में दर्ज मोबाईल नंबर एवं राशनकार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर एक समान होने की स्थिति में नवीनीकरण तत्काल हो जाएगा।
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए e-KYC अनिवार्य हैं। वर्तमान में समस्त राशनकार्डधारी सदस्यों के e-KYC की प्रक्रिया चालू हैं। राशनकार्ड मुखिया एवं शामिल सदस्यों का e-KYC होने की स्थिति में, हितग्राही द्वारा एप्प में प्रदर्शित ”राशन कार्ड नवीनीकरण” के बटन को क्लिक करते ही QR कोड स्कैन या राशनकार्ड नम्बर एवं कार्ड में संलग्न मोबाईल नम्बर दर्ज करके सुरक्षित किया जाना हैं। जिसके बाद एक माह के भीतर राशनकार्ड का PDF प्रदाय करने संबंधी सूचना प्राप्त होगी।आपको बता दें कि, स्थानीय निकायों द्वारा सामान्य राशनकार्डो में 10 रुपिया प्रति कार्ड की राशि एवं शेष समस्त नवीनीकृत राशनकार्ड नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण अवधि में राशनकार्डधारियों का पात्रतानुसार राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।
आपको बता दें कि, स्थानीय निकायों द्वारा सामान्य राशनकार्डो में 10 रूपये प्रति कार्ड की राशि एवं शेष समस्त नवीनीकृत राशनकार्ड नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण अवधि में राशनकार्डधारियों का पात्रतानुसार राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।