संसद की सुरक्षा में चूक की घटना की जांच चल रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल छह आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उन्होंने इसे क्यों और कैसे अंजाम दिया. इस बीच सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है.विजिटर्स गैलरी से संसद में कूदने के पीछे किसका दिमाग? पुलिस के हाथ लगे अहम सुरागसंसद में बुधवार को स्मोक अटैक हुआ
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अब तक छह आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस की जांच में तरह-तरह के खुलासे भी हो रहे हैं. पुलिस उनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उन्होंने देश की संसद में इनती बड़ी घटना को कैसे अंजाम दिया. जांच के बीच सेंधमारी की लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.सूत्रों के मुताबिक, संसद में हंगामा मचाने से पहले दोनों आरोपी विजिटर्स गैलरी में बैठे थे. दोनों ही आरोपियों ने जानबूझकर पहली पंक्ति में बैठने की प्लानिंग की थी. आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन यह जानते थे कि अगर वो गैलरी की पिछली पंक्ति में बैठेंगे तो हॉल में कूदना उनके लिए मुश्किल हो सकता है.
इसलिए उन्होंने गैलरी की पहली पंक्ति को चुना था, ताकि नीचे कूदते वक्त उनको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा.यह भी पढ़ें- फोन तोड़े, आग लगाई… दिल्ली पुलिस को नागौर से मिले जले पार्ट्ससूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि गैलरी की पहली पंक्ति में बैठने के पीछे तीसरे मनोरंजन का दिमाग था. बताया जा रहा है कि जब मनोरंजन बजट सत्र के दौरान संसद में विजिटर्स बनकर पहुंचा था और वो गैलरी की पहली पंक्ति में ही बैठा था. जिसके बाद उसने 13 दिसंबर के दिन विजिटर्स की पहली पंक्ति में बैठने का फैसला किया था.
चेकिंग के वक्त भी पहुंचे से पहलेजांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि संसद के भीतर हंगामा मचाने वाले दोनों आरोपी पूरी प्लानिंग के तहत चेकिंग के वक्त सबसे पहले पहुंचे थे ताकि गैलरी की पहली पंक्ति में उनको बैठने में कोई दिक्कत न आए. दोनों आरोपी अपनी प्लानिंग में सफल भी रहे और गैलरी से कूद कर संसद में हंगामा भी मचाया.नागौर के होटल में ठहरा था ललितसंसद की सुरक्षा में सेंध मामले का सूत्रधार ललित झा को माना जा रहा है. ललित झा नागौर के कुचामन सिटी के जिस ढाबे नुमा होटल में ठहरा था, उस होटल की जानकारी भी सामने आई है. कुचामन के त्रिसिंघिया के पास स्थित ये होटल वही होटल है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ,यहां महेश ने ललित झा को ठहराया था और इसी ढाबे नुमा होटल के परिसर के आसपास, आरोपियों के मोबाइल को नष्ट किया गया था
.जले हुए मोबाइल के पार्ट की हो रही जांचसूत्रों के मुताबिक, आरोपी ललित ने जानबूझकर और सोचे-समझे तरीके से चारों आरोपियों का फोन ले लिया और हैंडसेट जलाकर नष्ट कर दिया था.