बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्राभामिव बिजापुर के बच्चे एक नई पहल करते हुए दिखाई दे रहे है। यहां के बच्चों की रूची शिक्षा के प्रत्ति देखने को मिल रही है। नक्सल गढ़ के CG PSC की तैयारी बच्चे भी कर रहे हैं। इसके लिए बच्चों के लिए कैरियर एकेडमी की भी शुरुआत की गई है।
बता दें कि, दो शिफ्ट में लगती है क्लासेस 200 से अधिक बच्चे ले रहे हैं भाग मुख्यता सीजीपीएससी, व्यापम, रेलवे बैंकिंग, जैसे प्रमुख परीक्षाओं की तैयारी के लिए कैरियर एकेडमी की शुरुआत मुख्यालय में हो चुकी है। 4 शिक्षकों के द्वारा दी जा रही है अलौकिक शिक्षा वही बेहतर पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है।