नई दिल्ली: भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत अब जल्द ही आपको नए रंग-रूप में दिखाई देगी. अभी तक देश में चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों का रंग सफेद और नीला है. अब इसके रंग में बदलाव देखने को मिलेगा. रेलवे की चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई नई 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग की है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगों में बदलाव किया गया है. साथ ही इसके फीचर्स में करीब 25 बदलाव किए गए हैं, जिसकी जानकारी रेलवे ने पहले ही शेयर कर दी थी. नारंगी रंग की इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हो चुका है. जल्द ही रेलवे इसके परिचालन पर फैसला लेगा. माना जा रहा है भविष्य में लॉन्च होने वंदे भारत ट्रेन को इसी रंग में लाया जाएगा. Also Read – अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत वंदे भारत ट्रेन के रंग के अलावा इसके फीचर्स में भी बदलाव किया गया है. सीट को पहले से अधिक आरामदायक और गद्देदार बनाया गया है. वॉशबेसिन की गहराई बढ़ाई गई है. सीट का रिक्लाइनिंग ऐंगल बढ़ाया गया है. चार्जिंग पॉइंट को भी सुव्यवस्थित किया गया है. एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला किया गया है.
ड्राइविंग ट्रेलर कोच में व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिंग पॉइंट दिया गया है. टॉयलेट्स में लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गई. नई ‘वंदे भारत’ !चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा निर्मित नई 8 कोच वाली ऑरेंज-ग्रे रंग की ‘वंदे भारत’ ट्रेन का ICF से पाडी रेलवे फ्लाईओवर के बीच ट्रायल रन किया गया इसके अलावा पर्दों को ज्यादा मजबूत और कम ट्रांसपेरेंट बनाया गया है. टैप में पानी के बहाव को बेहतर किया गया है. एग्जीक्यूटिव चेयरकार की लास्ट सीटों के लिए भी मैगजीन बैग्स दिए गए है. टॉयलेट हैंडल फ्लेक्सिबल किया गया है. ओवरऑल ट्रेन कलर की तरह टॉयलेट पैनल का भी कलर किया गया है. इमरजेंसी के लिए हैमर बॉक्स कवर को बेहतर किया गया है. इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट को बॉर्डरलैस किया गया और रंग को पैनल के कलर से मिलाया गया है. एयरोसोल फायर डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है.
साथ ही बेहतर एसी के लिए एयर टाइटनेस को बढ़ाया गया है. FRP पैनल के मोडिफाइड पैनल लगाए गए हैं. ड्राइवर का डेस्क यूनिफॉर्म के कलर का किया गया. ऊंचे पेंटोग्राफ लगाए गए है. अपर ट्रिम पैनल को बेहतर किया गया है. ड्राइवर के कंट्रोल पैनल में इमरजेंसी स्टॉप पुश बटन को इंटरचेंज किया गया है. फायर एक्सटिंग्विशर के लिए झुका हुआ ट्रांसपेरेंट दरवाजा लगाया गया ताकि आसानी से दिखाई दे सके. कुल मिलाकर नए रंग के वंदे भारत ट्रेन में 25 बदलाव किए गए हैं.