देश के कई सारे राज्यों में नए मीटर लगने शुरू हो चुके हैं इन मीटर में कुछ खासियत है और यह मी खासकर बिजली चोरी औरदेश को और बिजली कंपनियों को हो रहा है नुकसान से निपटने के लिएउपभोक्ताओं के घरों पर लगाया जा रहा है खास करके बिहार और उत्तर प्रदेश झारखंड जैसे राज्यों में इसको बड़ी तेजी से लगाया जा रहा है क्योंकि इन राज्यों में काफी बिजली चोरी का मामला सामने आता हैइससे बचने के लिए और इसको हटाने के लिए आप सरकार प्रीपेड बिजली मीटर लगानेजा रही है और बिहार के रोता है समेत कई सारे अलग-अलग जिलों में लगाया भी जय चुका है और सरकार ने सीधा सुझाव दिया है और धमकी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति स्मार्ट मीटर लगाने से मन करता है तो ऐसे घरों में बिजली कनेक्शन काट दी जाएगी इस समय तो इसलिए अब आपको स्मार्ट प्रीपेड पिछले मीटर से बचने की जरूरत नहीं बल्कि समझने की जरूरत है कैसे काम करता है स्मार्ट बिजली मीटर और क्या इससे लाभ मिलने वाला है और क्यों आपको इसी मीटर सेज्यादा फायदा मिलेगा
पुराने बिजली मीटर को अब हटाकर नए बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं जिसे स्मार्ट बिजली मीटर कहा जा रहा है स्मार्ट इसलिए है क्योंकि इसमें अबप्रीपेड की सिस्टम आ चुकी है पहले आपको पैसा जमा करना होगा उसके बाद ही आप इस्तेमाल कर पाएंगे जिस प्रकार आप मोबाइल नंबर को रिचार्ज करते हैं और डाटा कॉलिंग एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं इस तरह आप अपने मीटर को रिचार्ज करेंगे और जितना पैसा होगा उतना उपयोग कर पाएंगे आपको पता होगा की यूनिट के हिसाब से पैसा आपका कटेगा और यूनिक के हिसाब से अभी भी आप बिजली का बल देते आ रहे हैं
ऐसे में अगर आपबिजली मीटर को रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका कनेक्शन तुरंत कट जाएगा बिना किसी आवेदन दिए औरअगर आपने स्मार्ट बिजली मीटर लगाने से मना कर रहा है तो ऐसे लोगों के घरों की बिजली को सीधा काट दिया जाएगाऔर कांटा जा भी रहा है तो आप यह गलती ना करें और यह आपको लाभ दिलाएगास्मार्ट बिजली मीटर के फायदे स्मार्ट बिजली मीटर होने के कई सारे फायदे हैं खास करके अगर आपको भोक्ता है तो अब आप को जितनी जरूरत हो बिजली की उतना ही पैसा देना होगा
पहले आपको एक रकम देनी पड़ती थी लेकिन अब आप जितना इस्तेमाल करेंगे उतना ही आपको पैसा देना हैआपने अगर अपने घर सेकहीं दूर जा चुके हैं तो अब अपने घर के कनेक्शन को बंद कर सकते हैं सालों तक और आपको कोई भी बिजली बिल नहीं आएगाजैसे पहले घर पर न होने के बावजूद लाखों का बिजली बिल आ जाता था लेकिन अब आपके साथ यह परेशानी नहीं होगी और इससे सरकार को भी फायदा है बिजली कंपनी को भी फायदा है बिजली चोरी और बिजली से लोगों को हर सरकार को भी राहत मिलेगी