नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत सरकारी स्कूलों को मिड-डे मील के लिए अब अधिक राशि मिलेगी। केंद्र सरकार ने इसके कुकिंग कास्ट के रूप में स्कूलों को मिलने वाली राशि में वृद्धि की है। यह वृद्धि एक मई से लागू होगी।
बाल वाटिका एवं प्राथमिक (पांचवीं कक्षा तक) स्कूलों को कुकिंग कास्ट के रूप में प्रति छात्र अब 6.19 रुपये की जगह 6.78 रुपये मिलेंगे। इसी तरह, उच्च प्राथमिक (छठी कक्षा से आठवीं) स्कूलों को प्रति छात्र अब 10.17 रुपये मिलेंगे। पहले इस श्रेणी के स्कूलों को इस मद में प्रति छात्र 9.29 रुपये दिए जाते थे।
केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर करेंगे खर्च वहन
बाल वाटिका एवं प्राथमिक स्कूलों को कुकिंग कास्ट के रूप में प्रति छात्र मिलने वाले 6.78 रुपये में 4.07 रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 2.71 रुपये का वहन राज्य सरकार करेगी।
इसी तरह, उच्च प्राथमिक स्कूलों को प्रति छात्र मिलने वाले 10.17 रुपये में 6.10 रुपये केंद्र सरकार देगी, जबकि 4.07 रुपये का वहन राज्य सरकार करेगी।
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत मिड-डे मील बनाने के लिए खाद्यान्न अलग से उपलब्ध कराए जाते हैं। कुकिंग कास्ट की राशि में ईंधन, सब्जी, तेल, मसाला, नमक आदि का खर्च सम्मिलित होता है।