रायपुर /नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप से 561 लोगों की मौत हुई है। इस बीच देश में शनिवार को 77 लाख 40 हजार 676 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दो करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 9 दिन में बदला कोरोना का नया ट्रेंड, पहले रोज 20 से कम अब रोजाना औसत 35 से अधिक मिल रहे मरीज थे। लेकिन 12 अक्टूबर के बाद से ही बढ़ी मरीजों की संख्या। सबसे ज्यादा 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर को मिले थे मरीज, 20 अक्टूबर 34 तो 21 अक्टूबर 38 मिले थे कोरोना के नए मरीज.
स्वास्थ्य विभाग ने जताई त्यौहारी सीजन में संख्या और बढ़ने की चिंता।
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में पांच सौ अधिक लोगों की कोरोना से मौत होे गई । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,906 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 हो गया है। इसी दौरान 17,677 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 75 हजार 468 हो गयी है। सक्रिय मामले 1,134 घटकर एक लाख 72 हजार 594 हो गये हैं। वहीं 561 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,54,269 हो गया है।
देश में रिकवरी 98.17 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 335 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 81,155 हो गयी है। वहीं 8780 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4797409 हो गयी है। इसी अवधि में 464 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,229 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 27634 रह गये हैं जबकि 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139998 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1781 बढ़कर 6433919 हो गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 13280 रह गये हैं तथा 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36004 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2644805 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 693 घटकर 8943 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 107911 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 407 है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 23 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 8943 हो गयी है। राज्य में सात और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38002 हो गया है। राज्य में अब तक 2938653 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में 176 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 5222 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2043616 हो गयी है, जबकि इस महामारी से छह और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14339 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7731 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 19045 हो गयी है तथा अब तक 1558690 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 21 बढ़कर 3963 हो गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3946 हो गया है। वहीं 662209 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले छह घटकर 334 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414141 हो गयी है। वहीं मृतकों संख्या एक बढ़कर 25091 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले 16 बढ़कर 230 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992025 हो गयी है। इस दौरान एक मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13572 पर स्थिर है।
पंजाब में सक्रिय मामले एक बढ़कर 231 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585407 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16551 पर बनी हुई है।
गुजरात में सक्रिय मामले तीन बढ़कर 168 हो गये हैं तथा अब तक 816147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10087 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले छह की वृद्धि के साथ 36 हो गये हैं तथा अब तक 716357 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।