विश्व कप 2023 में खेले गये आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया है। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 50 ओवर में 288 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 139 रनों पर ऑल आउट हो गई।
रहमत शाह ने 36 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजाई ने 27 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 8 रन, इब्राहिम जादरान ने 14 रन, राशिद खान ने 8 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए। मैट हेनरी और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट चटकाया।
न्यूजीलैंड की ओर ये विल यंग ने 54 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान टॉम लैथम ने 68 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली।