सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल निर्मल प्रियवंदा सोनी 04 माह , 07 दिनों तक संघर्ष करती हुई काल के क्रुर गाल में समा गई ।
शशिभूषण सोनी की क़लम से
आज से चार माह पूर्व 28 सितंबर , 2021 स्थान : एम• पी • नगर घंटाघर , कोरबा [ छत्तीसगढ़ ] के पास प्रियवंदा सोनी पिता बजरंग प्रसाद सोनी शक्ति नगर क्वाटर नंबर 157 मूलतः बलौदा जांजगीर-चांपा निवासी केन्द्रीय उत्खनन, गेवरा कर्मचारी एक भयानक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थी। जीवन और मौत से लगातार संघर्ष करती हुई प्रियवंदा सोनी का दु:खद निधन 02 फरवरी, 2022 को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर में हो गया ।
ज्ञातव्य हैं कि चार माह पूर्व घंटाघर कोरबा के पास टलहते टहलते हुए आगे बढ़ रही थी कि एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने सामने से टक्कर मार दी । उसके दिमाग में गहरी चोट लगी मस्तिष्क का बाया हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । मध्यम वर्गीय परिवार होने और रोज़ाना रामकृष्ण केयर हांस्पिटल, रायपुर के बढ़ते हुए बिल को वहन करती हुई मां श्रीमति आशा सोनी एक बेटी के लिए ईश्वरीय चमत्कार की उम्मीद लगाए इलाज़ कराती रही । अनेक व्यक्तियों और संगठनों ने बोझ कम करने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहायता राशि भी दी । लेकिन दुर्घटना में बुरी तरह लहू-लुहान प्रियवंदा सोनी ने 04 माह , 07 दिनों तक 'जीवन और मृत्यु' के बीच संघर्ष करती हुईं अंततः काल के क्रुर गाल में समा गई ।
शशिभूषण सोनी ने बताया कि प्रियवंदा सोनी का स्वास्थ्य चंद दिनों में कुछ ठीक-ठाक होने लगा था , मगर ईश्वरीय लीला के आगे काल के क्रुर गाल में मन और वचन की निर्मला अचेतावस्था में ही प्रियवंदा सोनी सदा के लिए अलविदा हो गई । उच्चवर्ग शिक्षित , आत्मनिर्भर , मेघावी लगभग 38 वर्षीया प्रियवंदा सोनी विवाहिता थी ।
प्रतिभाशाली प्रियवंदा की कमी घर-परिवार ही नहीं बल्कि स्वर्णकार समाज को जीवन भर खलती रहेगी । उन्होंने बताया कि मासूम बिटियां का यह संदेश लिखते-लिखते उसका सुंदर मुखड़ा सामने आ रहा हैं । एक हफ्ते पहले जब वह आंखें खोली थी तब रामकृष्ण अस्पताल, रायपुर में ही उपस्थित लोगों ने जन्मदिन मनाया था , किन्तु दुःखद समाचार देते हुए मेरी भी आंखों में अश्रुपूर्ण धारा प्रवाहित हो रही हैं । ईश्वर दिवंँगत आत्मा को शांँति प्रदान करें दिवंगत आत्मा का विधि-विधान से अंत्येष्टि संस्कार कार्यक्रम दिनांक 03 फरवरी 2022 को रायपुर में ही किया जायेगा ।
टीवी-36 हिन्दुस्तान परिवार इस अवसर पर शोकसंतृप्त हैं और प्रियवंदा सोनी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं ।