हिंडनबर्ग की आंधी में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति इस कदर घटी कि वे न सिर्फ टॉप-10 से बाहर हुए, बल्कि अरबपतियों की टॉप-20 लिस्ट से भी बाहर हो गए. वहीं, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. अडानी-अंबानी एक साल से ज्यादा समय तक ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के टॉप-10 में जमे थे, लेकिन अब दोनों अरबपति टॉप-10 की बादशाहत से बाहर हो गए हैं.
अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में महज 9 दिनों में करीब 60 फीसदी की गिरावट आई है. 29 जनवरी तक अडानी ग्रुप के शेयरों में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी. एक हफ्ते में कीमत में करीब 5 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है.
बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर लगभग आधे हो गए हैं. उस समय यह 19 लाख करोड़ रुपए था, अब यह 9 लाख करोड़ रुपए है. उनके नेटवर्थ पर असर पड़ा है.
गौतम अडानी के पास अब केवल 63.3 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह 21वें अमीर हैं. इस साल उनकी संपत्ति दुनिया में सबसे तेज घटी है. उन्हें इस साल अब तक 61.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं, इस साल अब तक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 6.36 अरब डॉलर की गिरावट आई है. अगर दोनों की संपत्ति में गिरावट की तुलना करें तो अंबानी की तुलना में इस साल अडानी की संपत्ति में करीब 10 गुना की कमी आई है.
जेफ बेजोस, एलन मस्क और जुकरबर्ग का बुरा दौर खत्म
एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग के लिए साल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इन ननों की संपत्ति में भारी गिरावट आई थी. इस बुरे दौर को पीछे छोड़कर इस साल अब तक की कमाई में एलन मस्क पहले नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में 37.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति में इस साल 33.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 23.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. कुछ महीने पहले टॉप-20 से बाहर हुए जकरबर्ग अब 13वें पायदान पर हैं और जल्द ही टॉप-10 में होंगे.