नई दिल्ली:- अपने खुद के घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी आई है. क्योंकि अब उनका यह सपना जल्द पूरा होने वाला है, जिससे वे अपना जीवन अच्छे से बीता सकें. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार ने जरुरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 लॉन्च कर दी है. इसके लिए जल्द आवेदन शुरू हो जाएंगे. खास बात है कि इस योजना में सिर्फ बीपीएल कार्ड धारक ही नहीं बल्कि मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी आवेदन कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा है. गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने योजना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना पार्ट-2 के लिए कुछ मापदंड तय किए हैं. इन मापदंडों के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एमआईजी परिवार, जिनके पास कहीं भी घर नहीं है. वे पीएम आवास योजना- शहरी 2.0 के तहत घर खरीदने या उसके निर्माण के लिए पात्र होंगे. खास बात है कि योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब पूरे देश में कहीं भी आपके नाम पर घर नहीं है.
योजना के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन
आयुक्त गर्ग ने बताया कि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जल्द ही इसके लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा. नगर निगम आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स की मानें तो आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार नंबर मोबाइल से लिंक होना जरुरी है. नंबर लिंक नहीं होगा तो ओटीपी नहीं जाएगा और आवेदन निरस्त हो जाएगा.
नगर निगम की टीम करेगी सत्यापन
गर्ग ने आगे बताया कि आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम जमीन पर जाकर सत्यापन करेगी. आवेदन के वक्त दी गई जानकारियों सत्यापन के दौरान अगर गलत मिलती हैं तो आवेदन रद्द कर जाएगा.