यूपी महिला होम गार्ड भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होम गार्ड भर्ती के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्ताव पत्र भेजे गए हैें. सीएम ऑफिस से मंजूरी के बाद पदों की संख्या, योग्यता और आयु की डिटेल्स के साथ नोटिफिकेशन जारी होगा.UP Police Home Guard भर्ती जल्दउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. इसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और रेडियो ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ. अब युवाओं को होमगार्ड भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार है.
यूपी पुलिस में होम गार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in की तरफ से जारी होगा. होमगार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वेबसाइट पर Latest Recruitment सेक्शन में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. होम गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन लिए जा सकते हैं.होमगार्ड की संख्याउत्तर प्रदेश में होम गार्ड संगठन के लिए भारत सरकार द्वारा वर्तमान में 1,18,348 होमगार्ड स्वयंसेवकों की स्वीकृत संख्या के अंतर्गत 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कंपनियों सहित कुल 1151 कंपनियों की संरचना की गई है. इसमें 25 महिला कंपनियां एवं 60 स्वतंत्र महिला प्लाटूनें भी सम्मिलित की गई हैं.