आईफोन जैसे बैक कैमरा डिजाइन और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला फोन खरीदने के लिए अब आपको 6000 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। इससे कम कीमत पर आज से Tecno Spark Go 2024 खरीदने का मौका मिल रहा है। यह डिवाइस सेगमेंट के पहले डुअल dts स्पीकर्स के साथ आता है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Tecno Spark Go 2024 को ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में दिए गए खास फीचर्स की लिस्ट में ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड फीचर जैसा डायनमिक पोर्ट फीचर शामिल है। यह फीचर सारी जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशंस स्क्रीन पर सबसे ऊपर पंच-होल के पास दिखाता है। MemoryFusion टेक के साथ इसकी रैम क्षमता 8GB तक बढ़ाई जा सकती है।
डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद पाएंगे Spark Go 2024Techno Spark Go 2024 के 8GB (4GB वर्चुअल) रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। अमेजन पर यह मॉडल बैंक ऑफर्स के बाद 6,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6GB (3GB वर्चुअल) रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल को 6,699 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन बैंक ऑफर्स के बाद यह 6000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।
अगर ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो इस फोन पर 6000 रुपये से ज्यादा का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि ध्यान रहे, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।