केरल। केरल में अब शराब पीना महंगा पड़ेगा. दरअसल, सरकार ने राज्य का बजट पेश करने के दौरान शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में इजाफे का ऐलान किया है. एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. सोमवार को केरल सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए शराब प्रेमियों को ये झटका दिया है.
सोमवार को केरल विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया. राज्य सराकर में वित्तमंत्री केएन बालगोपाल ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. इस बजट में सरकार का पूरा फोकस स्टेट इकोनॉमी को मजबूती देने, सरकार के रेवेन्यू में इजाफे और फाइनेंशियल ग्रोथ की रफ्तार बढ़ाने के प्रयासों पर रहा. इस क्रम में वित्त मंत्री ने भारत में निर्मित विदेशी शराब पर एक नया उत्पाद शुल्क लागू किए जाने का ऐलान किया, जिसके बाद एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
रेवेन्यू बढ़ाने पर केंद्रित केरल सरकार के बजट में निवेश को आकर्षित के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर जोर रहा. शराब की कीमतों में ये बढ़ोतरी भी अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के राज्य के प्रयासों का ही हिस्सा है और इससे अतिरिक्त रेवेन्यू के रूप में सरकार के खजाने में 200 करोड़ रुपये आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, सरकार के इस फैसले से किन-किन ब्रांड्स की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है.