नई दिल्ली:– महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व पर सेना भी सहयोग करेगी। थल सेना के साथ ही वायु सेना के अधिकारी और जवान भी सुरक्षा संभालेंगे। शनिवार को सैन्य उच्चाधिकारियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके मद्देनजर सेना भी पूरी तरह से मदद में जुटेगी।
रक्षा मंत्री ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर में सेना के अधिकारियों के साथ शनिवार शाम हुई बैठक में कहा कि देश-दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर अमृतपान को संगम नगरी आएंगे। ऐसे में सेना का भी कर्तव्य है कि वह उनकी सुरक्षा के साथ सेवा में जुटी रहे।
थल और वायु सेना भी रहेगी तैनात
बताया कि वैसे तो अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं मगर थल सेना व वायु सेना भी इस मुख्य स्नान पर्व पर मुस्तैद रहे। रक्षा मंत्री ने सर्किट हाउस में सेना के उच्चाधिकारियों से सुरक्षा में तकनीक का भी प्रयोग करने को कहा। इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
रात में वह झूंसी के अंदावा में शादी समारोह में शामिल होने गए। रविवार को वह हेलीकॉप्टर से जौनपुर जाएंगे, वहां दोपहर बाद बमरौली एयरपोर्ट लौटेंगे। एयरपोर्ट से प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे।
महाकुंभ के कुशल संचालन को सीएम योगी को दी बधाई
प्रयागराज दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाकुंभ के दिव्य व भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े आयोजन और सबसे बड़े जनसमागम का कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है वह सराहनीय है। जिस श्रद्धा भाव से यह आयोजन किया जा रहा है उसके लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद देता हूं। प्रशासनिक दृष्टि से भी यह आयोजन ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
रक्षामंत्री को रिसीव करने पहुंचे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
प्रयागराज में संगम तट पर सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। महाकुम्भ के महासम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। बमरौली हवाई अड्डे पर उन्हें विधायक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने रिसीव किया। राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। प्रयागराज पहुंच कर रक्षा मंत्री ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर, सनातन की जय, गंगा मैय्या की जय का उद्घोष किया।