छत्तीसगढ़:- सरकार ने राज्य भर में नए नियम लागू कर दिए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नई शराब नीति के तहत शराब की कीमत बढ़ा दी है. जिसके बाद शराब की नई कीमतें सोमवार, एक अप्रैल से पूरे राज्य में लागू हो गई हैं. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य भर के शराब के शौकीन लोगों में मायूसी नजर आ रही है.
नई शराब नीति के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में शराब की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के इस फैसले के बाद से शराब की नई दरें राज्य में लागू हो चुकी हैं. जिसको लेकर शराब के शौकीन लोगों में नाराजगी और मायूसी स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब की कुल 48 दुकानें हैं. इस दुकानों के जरिए जिले में पिछले महीने यानी कि मार्च 2024 में 55 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री हुई थी।