अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है तो आपके लिए बड़ी खबर आई है | इस राज्य के कर्मचारियों के लिए सरकार ने NPS यानी New Pension scheme के नियमों में बदलाव कर दिया है जिसकी वजह से अब कर्मचारियों को पेंशन में ही महंगाई बहते यानी DA का लाभ मिलेगा जिससे उन्हें ज्यादा पेंशन के साथ और भी बेनिफिट मिलेंगे | किन कर्मचारियों को मिलेगा बेनिफिट, आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं
एक तरफ जहाँ देश के लाखों कर्मचारी सरकार से DA hike की डिमांड कर रहे है वहीं दूसरी और इस राज्य सरकार ने कर्मचरियों को इसी से जुडी एक बड़ी गुड न्यूज़ दे दी है | इस राज्य के कर्मचारियों के NPS को लेकर बड़ी खबर आ रही है. राज्य सरकार की तरफ से एनपीएस (NPS Scheme) के नियमों में संशोधन कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने 1 नवंबर, 2002 से सर्विस में शामिल हुए अपने कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को संशोधित किया है.
राज्य सरकार (Maharashtra government) की तरफ से पेश की गई संशोधित एनपीएस (NPS) स्कीम में पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) का एक प्रमुख प्रावधान है. राज्य सरकार के कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को वापस पाना चाहते थे. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर से इस बारे में जानकारी मिली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के दोनों सदनों में घोषणा की है कि संशोधित योजना से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (da hike big news) के अलावा उनके अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में और 60% राशि फैमिली पेंशन और डीए के रूप में मिल सकेगी.कर्मचारियों की चिंता होगी कमराज्य सरकार के इस ऐलान से कर्मचारियों की काफी चिंताएं कम हो सकती हैं.
शिंदे ने कहा है कि यह फैसला लाखों कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण है. यह उनके परिवारों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. हमने कर्मचारियों को दिए अपने वादे को पूरा किया है.
सैलरी का 10 फीसदी करें योगदानकर्मचारी एनपीएस (new pension scheme) का बेनिफिट पाने के लिए इस ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते हैं. राज्य सरकार ने एनपीएस (NPS) कर्मचारियों को बाजार के जोखिमों से बचने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि कर्मचारी इस योजना में अपनी सैलरी (basic salary) का 10 फीसदी योगदान करें. कहा गया है कि एनपीएस में बाजार से जुड़े निवेश का नुकसान भी सरकार उठाएगी
.3 महीने का मिला है टाइमसरकार का कहना है कि 26 हजार कर्मचारियों को 6 महीने के अंदर ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम का चयन करने और डॉक्युमेंट को जमा कराने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है.लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा |