नई दिल्लीः देश के बाजारों में अगर आप सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं तो प्लीज अवसर तो बढ़िया है, क्योंकि अब भीड़ भी कम है। मानसूनी सीजन में लोग सोना खरीदने कम ही निकलते हैं, दूसरी ओर कीमत में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं।सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसके रेट में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है, जिससे पहले आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं।
मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड का प्राइस 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसलिए जरूरी है कि आप जल्द घर से निकलें और मार्केट पहुंचे।फटाफट जानें 24 से 14 कैरेट तक गोल्ड की कीमतदेश के सर्राफा बाजारों में आईबीजेए की ओर से प्रतिदिन रेट जारी किए जाते हैं, जिसकी खरीदारी आप समय रहते कर सकते हैं। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला वालाड गोल्ड की कीमत कम होकर 58888 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही बाजार में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54159 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया।
इसके अलावा 18 कैरेट वाला सोना सोना 44344 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया। वहीं, मार्केट में 14 कैरेट वाला गोल्ड भी सस्ता होकर मात्र 34588 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। बाजार में 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71180 रुपये पर बिकती नजर आई। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन बाद अब फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा, जिसमें कीमतें काफी बढ़ सकती है।