रायपुर:- लोकसभा चुनाव के 4 जून को जारी नतीजों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। अब सियासी गलियारों में हलचल देखी जा रही है कि राहुल कौन सी सीट छोड़ेंगे।
इस बीच अब राहुल गांधी की ओर से एक सीट खाली करने पर प्रियंका गांधी की लोकसभा उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। रायबरेली से ज्यादा वोटों से जीतने वाले राहुल दोनों जगह पारिवारिक रिश्ता बता चुके हैं। ऐसे में पार्टी प्रियंका के जरिए कम वोटों से जीती वायनाड पर पारिवारिक रिश्ता बने रहने का दांव खेल सकती है।
नियम की अनुसार, जब कोई उम्मीदवार चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल करता है तो उसे परिणाम आने के 14 दिन के भीतर एक सीट छोड़नी पड़ती है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी अगले तीन दिन में किसी भी समय वायनाड सीट छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं। वायनाड सीट को लेकर फैसला भले बाद में हो, लेकिन प्रियंका गांधी फ्रंट रनर हैं।
इस बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ रायबरेली सीट से भी मैदान में थे। चुनाव में दोनों ही जगह पर राहुल गांधी की जीत हुई। वायनाड की तुलना में राहुल गांधी ने रायबरेली में बड़े अंतर से जीत हासिल की। रायबरेली में राहुल गांधी को 3,90,030 वोट से तो वायनाड में 364422 वोटों से सफलता हासिल की। राहुल गांधी के लिए रायबरेली की जीत इसलिए भी और बड़ी माना जाती है क्योंकि पिछली बार के चुनाव में इस सीट से सटी अमेठी सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इस चुनाव से पहले तक रायबरेली की सीट से सोनिया गांधी सांसद थीं। 2004 से 2019 तक सोनिया गांधी लगातार यह सीट जीतती रहीं और संसद पहुंचती रहीं। 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद बन गईं। ऐसे में चुनाव में पार्टी ने यहां से राहुल गांधी को मैदान में उतारने का फैसला किया और उन्हें कामयाबी मिली।