दुनियाभर में चल रहे मंदी के बीच कई बड़ी-बड़ी कपनियों में छंटनी को दौर लगातार जारी है। ई-कॉमर्स सेक्ट की बात करें तो वालमार्ट से पहले अमेजन में बड़े पैमानी पर छंटनी का दौर जारी है. पहले 18,000 कर्मचारियों को निकालने का फरमान और फिर हाल ही में 9000 और नौकरियों की कटौती का ऐलान कंपनी की ओर से कर दिया गया है.
पहले इन बड़ी कंपनियों में भी ताबड़तोड़ छंटनी
इसके अलावा Google और Meta जैसी अन्य बड़ी टेक कंपनियों ने भी वित्तीय अनिश्चितता के कारण बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है. Google ने इस साल जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती का ऐलान किया है, जबति फेसबुक वाली मेटा ने छंटनी की दो लहरों में 21,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. अब इस लिस्ट में एक और बड़ी कंपनी जुड़ने जा रही है. ई-कॉमर्स दिग्गज वॉलमार्ट (Walmart) ने अपने वर्क फोर्स में से 2000 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान तैयार किया है।
ये है वालमार्ट का प्लान
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच ई-कॉमर्स सेंटर्स में काम करने वाले 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इसमें दावा किया गया है कि कंपनी ऑनलाइन कस्टमर्स की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अपने परिचालन को समायोजित करने की योजना बना रही है. Walmart फोर्ट वर्थ, टेक्सास में 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी, तो वहीं पेंसिल्वेनिया में 600, फ्लोरिडा में 400 और न्यू जर्सी में करीब 200 कर्मचारियों को निकाला जाएगा।
Apple में भी छंटनी की तलवार
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, वालमार्ट ही नहीं बल्कि आईफोन निर्माता एप्पल ने भी अपने वर्क फोर्स में कटौती की तैयारी शुरू कर दी है और कंपनी कथित तौर पर अपनी कॉर्पोरेट रिटेल टीमों में कुछ पदों में कटौती कर रही है। हालांकि, कंपनी में कितने कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है इसकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं हुई है।