नई दिल्ली:– विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को सिनेमाघरों में आए एक महीना पूरा होने वाला है, लेकिन फिल्म का खुमार कम नहीं हो रहा है। आते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली इस मूवी ने देखते ही देखते घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का सफाया कर दिया है।
पुष्पा 2 के हटते ही सिंहासन पर लपककर बैठने वाली छावा के अब 28वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, लेकिन गुरुवार का ये कलेक्शन थोड़ा हैरान करने वाला है। होली के इस खास फेस्टिवल पर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया और फिल्म को फायदा हुआ या फिर नुकसान, चलिए फटाफट से देखते हैं आंकडे़:
होली पर छावा ने सिंगल डे में की इतनी कमाई
33 करोड़ से ओपनिंग करने वाली विक्की कौशल की इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 219.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 180.25 करोड़ तक की कमाई कर ली थी। तीसरे हफ्ते में मूवी के खाते में टोटल 84.05 करोड़ आए थे। अब ये फिल्म अपना चौथा हफ्ता भी क्रॉस कर चुकी है।
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, छावा का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बढ़ने की जगह थोड़ा सा घट गया है। बुधवार को 27वें दिन तकरीबन सिंगल डे पर 5.5 करोड़ तक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने होली की छुट्टी में गुरुवार को 3.96 करोड़ तक का सिंगल डे बिजनेस किया है। हालांकि, ये फिल्म के अर्ली कलेक्शन के आंकड़े हैं, जो सुबह तक काफी ऊपर-नीचे हो सकते हैं।
इंडिया में एक और क्लब में शामिल होने की छावा की तैयारी
हिंदी भाषा की बेहतरीन कमाई को देखते हुए दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को साउथ ऑडियंस के लिए भी रिलीज किया। 7 मार्च को विक्की कौशल की छावा तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई। खास बात ये है कि छावा का प्रदर्शन वहां पर भी अच्छा है। महज छह दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने वहां पर 11.15 करोड़ का बिजेनस कर लिया है।