नई दिल्ली:– आज दिसंबर की 16 तारीख हो गई है. हर किसी को हर माह की 1 तारीख का इंतजार रहता है. क्योंकि इस दिन एलपीजी गैस के दाम रिवाइज किये जाते हैं. पिछले माह गैस सिलेंडर के दामों में बढोतरी देखने को मिली थी. लेकिन यदि आपका खर्च कम है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज भी कंपोजिट गैस सिलेंडर के दाम मार्केट में आम घरेलू सिलेंडर से लगभग 350 रुपए तक कम हैं. आपको बता दें कि इस गैस सिलेंडर की तमाम खासियत भी है. साथ ही से देश के कई बड़े शहरों में मंजूरी भी मिल चुकी है. इसकी कीमत मार्केट में सिर्फ 550 रुपए है. यानि आम गैस सिलेंडर से पूरे 250 रुपए कम. यही नहीं यह उठाने में हल्का होता है.
बेहतर विकल्प
लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलेंडर को विकल्प को तौर पर पेश किया है. जिसकी कीमत आम घरेलू सिलेंडर से पूरे 300 रुपए कम है. जी हां इंडेन कंपनी का कंपोजिट सिलेंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 549 रुपए में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. जानकारी के मुताबिक इस सिलेंडर में 10 किग्रा ही एलपीजी गैस आती है.. साथ ही इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं. साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है.
अभी बदलाव की कोई उम्मीद नहीं
आपको बता दें कि कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम तो हर माह कुछ न कुछ रिवाइज होते हैं. लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाता है. इसलिए लोगों प्रतिमाह धर्य के सिवा कुछ नहीं मिलता. 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, वहीं आपको बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर अभी पूरी तरह से मार्केट में नहीं आया है. कुछ स्थानों पर ही यह मिल रहा है. बताया जा रहा है कि जिन घरों में गैस की कम खपत है ये सिलेंडर उनके लिए बहुत खास हो सकता है.