नई दिल्ली:– झारखंड सरकार ने किसानों की सारी टेंशन को एक झटके में दूर कर दिया है. झारखंड सरकार ने बिरसा फसल विस्तार योजना को लॉन्च किया है, जिसके तहत किसानों को आधी कीमत पर रबी की फसलों के बीज दिए जा रहे हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के लिए ये स्कीम किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. कम कीमत पर बीज मिलते ही किसान चिंता-फ्रिक छोड़कर मजे से खेती कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि आप बिरसा फसल विस्तान योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
50% अनुदान पर मिल रहे बीज
हेमंत सोरेन सरकार ने ये योजना उन किसानों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की है, जो धान की खेती के बाद कई बार महंगे बीज की वजह से खेती नहीं कर पाते हैं. उनके खेत खाली रह जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि किसान सस्ती कीमत पर बीज पाकर खेती कर सकेंगे. इस तरह किसान कम पूंजी लगाकार अच्छी खेती कर मोटा मुनाफा भी कमा सकेंगे. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी.
योजना के तहत मिल रहे ये बीज
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत 50% अनुदान पर रबी फसल के बीच दिए जा रहे हैं. एक किसान अधिकतम 2 क्विंटल गेंहू का बीज ले सकता है, जिसकी सरकरारी दर 19.96 यानी तकरीबन 20 रुपये प्रति किलो रखी गई है. इसका मतलब किसानों को गेंहू का बीज बहुत ही कम कीमत पर मिल पाएगा. इस स्कीम के तहत गेहूं के अलावा मक्का, सरसों और मसूर के बीज भी किसान 50 फीसदी अनुदान पर सकते हैं.
कैसे उठाएं स्कीम का लाभ
प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अगर आप खेती किसानी करते हैं, तो आपको योजना का लाभ उठाने में जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस योजना का लाभ किस तरह से उठा सकते हैं.
रबी फसल की बुधाई को ध्यान में रखते हुए किसानों को इस योजना का लाभ 15 दिसंबर तक ही दिया जाएगा.
किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक से कॉन्टैक्ट करना होगा.
किसानों को स्कीम में आवेदन के करने के लिए जमीन राजस्व रसीद, जमीन का एलपीसी, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र और आधार कार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे.