भरदा में सक्षम केंद्र का किया शुभारंभ
धमतरी/मगरलोड: बिहान योजना के महिलाओं को केंद्र की शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी योजनाओं की तमाम लाभ मिले सके.साथ ही बैंक से समूह को मिलने वाली सभी सेवाओं,लोन सम्बंधित सभी जानकारी एक ही छत के नीचे मिल सके इस उद्देश्यो से क्लस्टर भवन भरदा में सक्षम केंद्र का शुभारंभ सोमवार को भारत की आजादी की अमृत महोत्सव मनाते हुए बिहान की लगभग 50महिलाओं एवं क्लस्टर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि कांति कंवर जिला पंचायत सदस्य धमतरी एवं ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड़ के हांथो रिबन काट कर किया।कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना करके किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला पंचायत बिहान शाखा से डीपीएम जय वर्मा , जनपद पंचायत मगरलोड के बिहान शाखा से तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।