नई दिल्ली:– अब हर किसी के लिए जी का जंजाल बन गया हैं मोटापा जहां पर इससे निकलने के लिए केवल दवाईयों पर नहीं हेल्दी लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। हाल ही में मोटापे को मात देते हुए भारत सरकार की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अमेरिकी कंपनी के एक इंजेक्शन को मंजूरी दी है। इसके अलावा माना हैं कि, मोटापा घटाने के ऑपरेशन यानी बैरियाट्रिक सर्जरी जितना यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है
मोटापा, अब हर किसी के लिए जी का जंजाल बन गया हैं जहां पर इससे निकलने के लिए केवल दवाईयों पर नहीं हेल्दी लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। हाल ही में मोटापे को मात देते हुए भारत सरकार की केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अमेरिकी कंपनी के एक इंजेक्शन को मंजूरी दी है। इसके अलावा माना हैं कि, मोटापा घटाने के ऑपरेशन यानी बैरियाट्रिक सर्जरी जितना यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
जानिए क्या है इंजेक्शन का नाम
आपको बताते चलें, माउंजारो नाम के इस इंजेक्शन को इलाय लिली ने बनाया है। इसे लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि, यह 72 हफ्ते में मोटापे को 20.9% तक कम कर सकता है लेकिन इंजेक्शन लेने के बाद व्यक्ति को इसके डोज लगातार जिंदगी भर लेने जरूरी है। इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने अनुमान में बताया कि, यह 72 हफ्ते में मोटापे को 20.9% तक कम कर सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि, अगर आप इंजेक्शन बंद कर देते हैं तो वजन आपका बढ़ने लगता है।
किसने बनाया इंजेक्शन
आपको बताते चलें, अमेरिकी कंपनी एली लिली के बनाए गए माउंजारो नाम का यह इंजेक्शन अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में आ सकता है। इस इंजेक्शन में तिर्जेपेटाइड ड्रग यूज किया गया है इतना ही नहीं यह इंजेक्शन टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाया गया है और मोटापे को कम करने में भी मदद करता है। इस इंजेक्शन को वेट लॉस इंजेक्शन बैरिएट्रिक सर्जरी का विकल्प माना गया है।
जानिए कैसी मिली मंजूरी
इस इंजेक्शन को मंजूरी कई चरणों में की गई है जहां पर दो दो संस्थाओं की मंजूरी की जरूरत होती है. पहली केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की और दूसरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी लेनी पड़ती है. वजन घटाने वाले इस अमेरिकी इंजेक्शन को भारत में CDSCO की मंजूरी मिल गई है। फिलहाल ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से भी मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि, इंजेक्शन दिसंबर-2024 से पहले भारत में मिलने लगेगा।
कौन लगा सकता हैं इंजेक्शन
यहां पर इंजेक्शन कौन लगा सकते है और कौन नहीं इसे लेकर पहले डॉक्टर की तैयारी होगी। डॉक्टर की सलाह के बिना लोग यह इंजेक्शन नहीं लगवा पाएंगे. सीडीएससीओ के पैनल ने डॉक्टर्स को बेहद सोच-समझकर यह इंजेक्शन लिखने की सलाह दी। इतना ही जिन लोगों को पैंक्रियाज की बीमारी, थायरायड, मतली, उल्टी आदि समस्या है वे इस इंजेक्शन को बिना डॉक्टर की सलाह पर नहीं लगा पाएंगे। अगर कोई डॉक्टर इस दवा को लिखता है उसे मरीज को एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट लेने की भी सलाह देनी होगी।