जिला सूरजपुर बिश्रामपुर के शिवनन्दनपुर नगर पंचायत बनते ही कई सवाल उठ रहे थे इसके अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य गठन प्रक्रिया पर ओर इसमें सर्कारशाही चलने के अंदेशों पर भी किसी को हिचकिचाहट नही थी जिसपर जैसे ही गठन की सूची जारी हुई वैसे ही विरोध भी शुरू हो गया है एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने कहा है कि पूरी तरह तानाशाही का शिकार हुवा है शिवनन्दनपुर नगर पंचायत जिसमे कांग्रेस की निर्वाचित सरपंच को सदस्य तक नही बनाया गया है तो दसूरी तरफ भाजपा के बिना निर्वाचित कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया गया है जो बताता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ,साय सरकार अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह हमारे छत्तीसगढ़ में भी तानाशाही सरकार चलना चाहती है सरफराज ने ये भी बताया कि इस गठन के बाद से ही जनता में भाजपा के प्रति रोष है एवं आगामी नगरीय चुनाव के परिणामों पर काफी असर करेगा ,निश्चित ही आगामी चुनाव में कांग्रेस शिवनन्दनपुर नगर पंचायत चुनाव जीतेगी।।