रायपुर : प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब प्रदेश की जनता के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
दरअसल, नर्सिंग ऑफिसर्स ने भी अपनी मांगो को लेकर धरना देने का ऐलान किया है। नाराज नर्सिंग ऑफिसर्स 1 अगस्त को काली पट्टी लगाकर विरोध करेंगे और इसके बाद सभी 11 अगस्त से सामूहिक अवकाश लेकर देंगे धरना देंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो सभी नर्सिंग ऑफिसर्स 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
बता दें कि, नर्सिंग ऑफिसर्स ने सरकार पर मांगो को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि, सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। इसी से नाराज होकर नर्सिंग ऑफिसर्स ने धरना देने का निर्णय लिया है। नर्सिंग ऑफिसर्स ने नर्सिंग केडर के ग्रेड पे, नर्सिंग एलाउंस समेत कई मांगो को लेकर चर्चा की थी।