)नई दिल्ली: दिल्ली सरकार सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रही है. दिल्ली में पटाखों पर बैन जारी रहेगा, इसके साथ ही, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाया है. जिसके आधार पर आगे काम शुरू किया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि इस बार हमने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया है जिसके आधार पर हम काम करना शुरू करेंगे. दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है.सरकार का एक्शन प्लान बिंदुओं में समझिएदिल्ली में पटाखों पर बैन जारी रहेगाआज की तारीख मेंं प्रतिबंध नहीं है-गोपाल रायजिस दिन नोटिफिकेशन जारी होगा, उस दिन से 1 जनवरी तक पटाखों पर बैन-गोपाल रायदिल्ली में प्रदूषण से निपटने के काम में लगी एजेंसी, कर्मचारी, परफॉर्मर्स के लिए हरित रत्न अवॉर्ड का ऐलान किया गया हैनकारात्मक काम करने वालों को दंडित किया जाएगा-पर्यावरण मंत्री
पहली बार दिल्ली में हॉट-स्पॉट की ZOOM से रीयल टाइम मॉनिटिरिंग की जाएगीप्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठनस्पेशल टास्क फोर्स में 6 सदस्य होंगेये फोर्स विंटर टाइम में प्रदूषण की निगरानी करेगी7 अक्टूबर को एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया जाएगा-गोपाल रायअधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं-गोपाल राय500 मीटर के ऊपर के निर्माण के लिए पोर्टल में पंजीकृत करना होगाकंस्ट्रक्शन साइट्स पर कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी कैसे डस्ट पॉल्यशून के नियम को फॉलो करना हैसड़क पर धूल को नियंत्रित करने के लिए 85 स्वीपिंग मशीन लगाई जा रही है500 मशीनें पानी के छिड़काव के लिए लगाई जानी हैइस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन सड़कों पर उतारी जाएंगी, ये हर विधानसभा में सड़कों पर पानी का छिड़काव करेंगीनवंबर-दिसंबर के महीने में तीन बार मोबाइल एंटी-स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जाएगा.
गोपाल राय ने कहा, ”प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वास्तविक समय में काम किया जाएगा. सभी एजेंसियों-निजी और सरकारी के पास 7 अक्टूबर तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों पर खरे नहीं उतरे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी…इसके लिए 500 मीटर से अधिक के सभी निर्माण स्थलों पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा…85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं, इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएंगी।