ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतें 25,000 रुपये तक कम (पिछले कुछ महीनों में) कर दी हैं. ई-स्कूटर रेंज अब 84,999 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, नई कीमतें लिमिटेड टाइम पीरियड (फरवरी 2024) के लिए हैं और मार्च 2024 में इन्हें रिवाइज्ड किया जाएगा. यहां ध्यान देने वाली बात है कि Ola S1 3kWh बैटरी पैक रेंज (S1 Pro, S1 Air और S1 X+) की कीमत में कटौती हुई है.ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2023 में एंट्री-लेवल S1 X+ मॉडल की कीमत 20,000 रुपये कम कर दी थी और अब कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है, जिससे इसकी कीमत कुल 25,000 रुपये तक घट गई है. इस वेरिएंट की असल कीमत 1,09,999 रुपये है, जो डिस्काउंट के बाद अब 84,999 रुपये हो गई है. यानी, असल कीमत से 25,000 रुपये कम.
.AIOla S1 Air की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती हुई है. इस स्कूटर की कीमत 1,19,999 रुपये थी. छूट के साथ S1 Air की कीमत अब 1,04,999 रुपये हो गई है. वहीं, टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो की कीमत अब 1,29,999 रुपये हो गई है, इसपर 17,500 रुपये की छूट मिल रही है. इस वेरिएंट की असल कीमत 1,47,999 रुपये थी
इंस्टा पर्सनल लोन ऑफरBajajओला की ओर से कीमत कटौती पर कहा गया, “स्ट्रॉन्ग वर्टिकली एंटीग्रेटेड इन-हाउस टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के दम पर हम कॉस्ट रिस्ट्रक्चर करने में सक्षम हुए हैं और ग्राहकों को लाभ देने का फैसला किया है.” लेकिन, सवाल है कि अगर इसी कारण (जो कंपनी ने बताया) से ओला ने कीमत में कटौती की है और वह सही में ग्राहकों को लाभ पहुंचाना चाहती है तो फिर कम हुई कीमतें सिर्फ कुछ दिनों (फरवरी 2024) के लिए ही क्यों है?