रिपोर्ट रमाकांत सोनी रीवा
वृत्त-मऊगंज में अवैध हाथ भट्टी निर्मित शराब विक्रेताओं के एवं महुआ लाहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाएं गए दोषियों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही के दौरान आबकारी टीम द्वारा ग्राम- भीर में सुरेश साकेत के घर से 200 किग्रा महुआ, मोलाई साकेत के घर से 600 किग्रा महुआ, मंजू जैसवाल के घर से 300 किग्रा महुआ, सविता साकेत के घर से 04 लीटर महुआ शराब, कलावती साकेत से 150 किग्रा महुआ, कल्पना उर्फ़ जुग्गी गोस्वामी से 180 किग्रा महुआ, सुनीता गोस्वामी से 200 किग्रा, शेषमणि यादव से 04 लीटर महुआ शराब।
ग्राम – पहाड़ी में संगीता गुप्ता से 14 पाव मेकडॉवल नंबर 1 व्हिस्की, अमरजीत साकेत से 60 किग्रा महुआ, भूपेंद्र साकेत से 450 किग्रा महुआ , सावित्री साकेत के रिहायशी मकान से 03 लीटर महुआ शराब बरामद कर उपरोक्त व्यक्तियों को म०प्र० आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशों के परिपालन अनुक्रम में सम्पूर्ण जिले में अवैध मदिरा के आसवन,विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आज की कार्यवाही में कुल 12 प्रकरणों में 11 लीटर महुआ शराब एवं 2140 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशन पर युक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार
बेलवंशी प्रभारी मऊगंज,शबनम बेगम प्रभारी सिरमौर,गोकुल प्रसाद मेघवाल,
अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा व प्रआर वीरेंद्र बहादुर सिंह, रमा गोविंद गहरवार
आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह गहरवार,विद्या सिंह नगर सैनिक मनोज कुमार द्विवेदी एवं राजेंद्र मिश्रा की संयुक्त टीम ने सघन अवैध मादक सराब महुआ लाहन पर छापेमारी कार्यवाही की।