राजनांदगांव
जब सूचना साहू समाज के लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ जुट गई और जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मतांतरण कराने वाले चुपके से भाग गए। पुलिस भी वहां पहुंची और किसी तरह मामले को शांत किया। साहू समाज और हिंदू संगठनों ने घटना की शिकायत पुलिस में की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि मतांतरण के आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अछोली गांव में महेश्वर साहू के घर में लंबे समय से प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। पहले भी ग्रामीणों ने समझाइश दी थी
गुरुवार को महेश्वर के घर पर आयोजित प्रार्थना सभा में साहू समाज व अन्य समाजों के लोग एकत्र थे। इसकी जानकारी साहू समाज के पदाधिकारियों को मिली तो हंगामा मच गया। समाज के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कोई किसी भी मत को माने उससे समाज को कोई दिक्कत नहीं है, परंतु समाज का कोई व्यक्ति यदि मतांतरण करता है तो उसे साहू सरनेम रखने का अधिकार नहीं होगा। मतांतरित लोग अपना आस्पद बदल लें