रीवा: – जारी आदेश के मुताबिक कमिश्नर रीवा के दिनांक 6 अगस्त 24 को मऊगंज अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास के निरीक्षण दौरान छात्रावास अधीक्षक नागेंद्र प्रसाद मिश्रा के अनुपस्थित पाये जाने पर मऊगंज SDM द्वारा सौंपे गये जांच प्रतिवेदन में शासकीय कार्य में अनियमितता और छात्रावास संचालन में लापरवाही बरतने के कारण मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 6.8.2024 को कमिश्नर रीवा संभाग रीवा एवं अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास मऊगंज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा अनुपस्थित पाये गये। संस्था की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग मऊगंज को निर्देशित किया गया
अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग मऊगंज के द्वारा कार्यालयीन पत्र
मऊगंज 7.8.2024 के द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है. जिसमें अधीक्षक द्वारा शासकीय कार्य में अनियमितता और छात्रावास संचालन में लापरवाही के कारण नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा अधीक्षक अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मिश्रा को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं निलंबन अवधि में मुख्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा रहेगा। नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा के निलंबन पश्चात् ऋषिकेश पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक / अधीक्षक अनु०जाति नवीन जूनियर बालक छात्रावास मऊगंज को अधीक्षक अनुसूचित जरीजाति सीनियर बालक छात्रावास मऊगंज का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रुप से सौंपा जाता है।