नई दिल्ली:– विश्व विजेता की ट्रॉफी जीतने के बाद शनिवार रात देश में दीवाली सा माहौल बन गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजाते हुए जश्न मना रहे थे। देशवासियों के हाथों में तिरंगा झंडा थे और जुबां पर इंडिया-इंडिया का जयघोष था। नेता, अभिनेता से लेकर आम जनता तक सभी लोग लगातार टीम इंडिया को अलग-अलग ढंग से बधाई दे रहे हैं।
फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम कठिन परिस्थितियों से गुजरी और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया, हमें आप पर गर्व है।’
इंडिया को जीत की बधाई
टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बधाई दी। मोदी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ भारतवासी आपके इस प्रदर्शन से गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता और हिन्दुस्तान के गली-मोहल्ले में आपने देश वासियों का दिल जीत लिया।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,” भारतीय क्रिकेट टीम की क्या अविश्वसनीय जीत और उपलब्धि है। भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है! भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से पूरा देश खुश है! इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई।”
योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा,”टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने पर भारत वासियों को हार्दिक बधाई। विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। जय हिंद।”
जश्न में शामिल हुए कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय टी20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के बाद इंदौर में जश्न में शामिल हो गए। वो इंदौर के लोगों के बीच पहुंचकर जश्न में शामिल हुए और भारत माता की जय काजयघोष लगाते हुए तिरंगा झंडा लहराया।