रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा/ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में रीवा पुलिस द्वारा आपरेश रिंगटोन के तहत गुम हुये मोबाईलों की शिकायतों के आधार पर सायबर सेल रीवा की मदद से पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को वापस मोबाइल मिलने पर काफी खुश हुए जिन्होंने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कप्तान नवनीत भसीन गुम हुए मोबाइलों की खोजबीन में तेजी लाने के दिए निर्देश के अनुपालन में साइबर सेल के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी स्टाफ के साथ कठिन परिश्रम से जानकारी एकत्रित करके गुमे हुये मोबाईल ढूॅढ़कर फरियादियों को वापस दिलाये। गुम हुये मोबाईलों की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपए है, मोबाइल प्राप्त करने पर फरियादियों के चेहरो पर मुस्कुराहट दिखाई दी उन्होंने मोबाइल प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक रीवा व साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिए।
उल्लेखनीय है कि साइबर सेल रीवा द्वारा गुम हुए मोबाइल की लगातार खोजबीन कर मोबाइल मालिकों को वापस किए जाने का अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा।