नई दिल्ली:– Oppo का नया स्मार्टफोन A3 Pro आखिरकार भारत में शुक्रवार को लॉन्च हो गया। भारत वैरिएंट में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। कुछ समय पहले ही ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। लेकिन ये फोन भारत में अलग डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ आया है। खास बात है कि इसका कैमरा मॉड्यूल काफी अलग है। भारतीय मॉडल में पिल-शेप कैमरा आइलैंड दिया गया है। जबकि चीन में लॉन्च हुए फोन में सर्कुलर मॉड्यूल था।
Oppo A3 Pro में यूजर्स को काफी अच्छा कैमरा देखने को मिलेगा। क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, मेडिटेक्ट डाइमेंसिटि 6300 चिपसेट दिया गया है। कीमत को लेकर भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। 8GB+128GB वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 17,999 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 19,999 रुपए खर्च करने होंगे।
आप भी इस फोन को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी सेल ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। यहां से आप आसानी से इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। ओप्पो ने बताया कि इस पर अलग से कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसमें HDFC Bank, SBI Cards, IDFC First Bank, Yes Bank और ICICI Bank यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलने वाला है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों ही ट्रांजैक्शन पर आपको ये डिस्काउंट मिल सकता है। कस्टमर्स ज़ीरो डाउन पेमेंट करके भी फोन को हासिल कर सकते हैं और इस पर नो-कोस्ट EMI पेमेंट ऑप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि इस दौरान आपको टर्म्स एंड कंडीशन को भी फॉलो करना होगा। Oppo A3 Pro पर दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसमें मूनलाइटम Purple और स्टार्स ब्लैक शामिल है।