नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा , भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा , भारतीय राजस्व सेवा और भारतीय सूचना सेवा समेत 21 अखिल भारतीय सेवाओं में ग्रुप A और B के पदों पर सीधी भर्ती दिलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आज से अप्लाई कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर जारी किया किया गया है।
जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डायरेक्टर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी ने प्री एग्जाम की तारीख भी जारी कर दिया है। मई में प्री परीक्षा होगी। एग्जाम डेट आने से उम्मीदवार अपने परीक्षा की तैयारी उसी के हिसाब से कर सकते हैं।
इस बार IAS के 1,056 और IFS के 150 पदों पर भर्ती होंगी। यानी कुल 1,206 पदों पर वैकेंसी निकली है। IAS, IPS, IRS, IFS समेत विभिन्न सिविल सर्विसेज में जाना चाह रहे युवा 5 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 6 मार्च को खुलेगी और 12 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगी। परीक्षा के माध्यम से ही खली पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों या संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की धारा 3 के तहत एक विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किसी भी शैक्षणिक संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : 1 अगस्त, 2024 को उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। ये पैमेंट्स आप वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके कर सकते हैं। अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।