
सरगुजा/सीतापुर महाकुल समाज के द्वारा तीन दिवसीय अखण्ड विष्णु नाम महायझ अष्टप्रहरी का सफल आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्री कृष्ण भक्त शामिल हुए।इस अखण्ड विष्णु नाम महायज्ञ अष्टप्रहरी में शामिल होने सीतापुर के आसपास के गांवों के अलावा महादेवडाड़,कांसाबेल,पत्थलगांव, कुनकुरी,कापू,बतौली,मैनपाट, लुंड्रा,लुड़ेग आदि स्थानों से कुल 21 हरि कीर्तन मंडलियों ने 24 घण्टे चले अखण्ड हरि कीर्तन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
तीन दिवसीय इस अखण्ड आयोजन में शामिल होने वाले सभी हरि भक्तो के आवास व भंडारे की व्यवस्था भी महाकुल समाज सीतापुर द्वारा बहुत ही अच्छे से की गई थी।समापन कार्यक्रम में प्राचीन ऐतिहासिक किलकिला मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री कपिल दास जी महाराज का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीतापुर के महाकुल समाज के वरिष्ठ जनो व युवाओं ने से भरपूर सहयोग प्रदान किया।