

अरमान रज़ा
मैनपाट
पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 अंतर्गत मैनपाट के संकुलों में छात्रों के कौशल परीक्षण व दक्षता विकास को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय व विकासखण्ड श्रोत समन्वयक अजय सिंह के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय पठन , लेखन, गणितीय
कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता संकुल अंतर्गत विद्यालयों के प्राथमिक शाला के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। केसरा संकुल में समन्वयक देवेंद्र पांडेय के निर्देशन में प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें श्रुति लेखन में रोहित यादव प्राथमिक शाला पथरई प्रथम स्थान व माही उपाध्याय प्राथमिक शाला खालपारा द्वितीय स्थान पर रहें इसी तरह पठन कौशल में रिशु तिवारी प्रथम व विक्रम द्वितीय स्थान पर रहे।गणितीय कौशल में प्रथम कृष्ना व रिशु तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे।हस्तलेखन प्रतियोगिता में पूजा यादव प्रथम व भूमिका द्वितीय स्थान पर रही। केसरा संकुल के सभी विजयी प्रतिभागियों को शिक्षा विद राम लखन यादव व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपिल देव यादव के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी तरह सरभंजा संकुल के विविध प्रतियोगिता समन्वयक काजेश घोष के निर्देशन में आयोजित हुए । जिसमें गणितीय कौशल प्रथम बन्दना यादव लुरेना
, पठन कौशल प्रथम अरविंद मिंज सराईकिरचा,लेखन कौशल अमृता यादव लुरेना । इस प्रकार तीनो श्रेणियों में प्रथम आरुषि यादव, द्वितीय बन्दना यादव,तृतीय अमृता यादव रहें। सभी विजयी प्रतिभागियों को संकुल प्राचार्य शेख जमालुद्दीन खान के द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी उपस्थित 22 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

संकुल सरभंजा में प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य शेख जमालुदीन खान विशिष्ट अतिथि राकेश सिंह ,कार्यक्रम का संचालन समन्वयक काजेश कुमार घोष के द्वारा किया गया ।संकुल के शिक्षक गोविन्द राम गुप्ता,जीवन सन्तोष,कविता सिंह,ईस्वर प्रसाद ,अनन्त राम भगत,राजेश डनसेना,लुकास बड़ा, भुनेस्वर सिदार,सुरेश बड़ा के साथ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।