कोरबा। कोरबा जिले के एक गांव में मलेरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते गांव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया की चपेट में आए हैं। इसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कैंप लगाने के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मलेरिया पीड़ितों के साथ-साथ ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी भी बांटी गई।
बताया जा रहा है कि, जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत पोंटापानी पंचायत के सोनइपुर गांव में मलेरिया पैर पसार रहा है। इसके कारण अब तक बच्चे और बुजुर्ग समेत एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया की चपेट में आए हैं। फिलहाल बीमार लोगों का इलाज जारी है। वहीं गांव में कैंप लगाने के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।