नई दिल्ली:- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. गृह मंत्रालय ने बताया कि गोवा के 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई, पश्चिम बंगाल के ढाक वादक गोकुल चंद्र दास को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसी तरह मध्य प्रदेश की सामाजिक उद्यमी सैली होल्कर और मराठी लेखिका मारुति भुजंगराव चितमपल्ली को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. नगालैंड के फल किसान एल हैंगथिंग और पुडुचेरी के वादक पी दत्चनमूर्ति को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.