भाजपा के बाहुबली विधायक रहे स्व युद्धवीर सिंह जूदेव के चंद्रपुर क्षेत्र में मंगलवार को सड़क को लेकर निकाली गई पदयात्रा में भारी जनसैलाब देखा गया ।खाश बात यह कि पदयात्रा स्व युद्धवीर की पत्नि बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव की अगुवाई में निकाली गई थी और दूसरी बात यह भी है कि मंगलवार को चंद्रपुर क्षेत्र में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल का भी दौरा था ।
सीएम के दौरे के बावजूद संयोगिता की पद यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ यह साबित करने के लिए काफी है कि संयोगिता युद्धवीर की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है और क्षेत्र की जनता ने संयोगिता को युद्धवीर के रूप में स्वीकार कर लिया है। यह बता दें कि पूरे प्रदेश में खराब सड़को के खिलाफ इन दिनों भाजपा सड़को पर उतरी हुई है। प्रदेश के हर जिले में सड़क के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ पदयात्रा कर रही है ।इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव ने भी चंद्रपुर क्षेत्र के तुलसी डीह से डभरा तक की पदयात्रा तय की ।
इस पदयात्रा में भारी भीड़ उमड़ी और भीड़ में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा दिखी ।आप देख सकते है भीड़ रैली नही बल्कि रेला की शक्ल में दिख रही है और लोग अनुशासित होकर एक दूसरे से कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे है। संयोगिता सिंह जूदेव 2018 के चुनाव में अपने पति स्व युद्धवीर के रहते चंद्रपुर क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार थी लेकिन कांग्रेस की लहर में भाजपा के बड़े बड़े दिग्गजों के साथ साथ इन्हे भी हार का सामना करना पड़ा लेकिन संयोगिता चुनाव भले ही हार गई पर उन्होंने हिम्मत नही हारा और हार की घोषणा के अगले दिन से ही पूरे क्षेत्र का दौरा करने लगीं।
उस दिन से आज के दिन तक शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब वह क्षेत्र में दौरा नहीं करती हों।बीते वर्ष स्व युद्धवीर के निधन के बाद वह जरूर टूटी लेकिन कुछ महीनो बाद वह पुनः सियासत के मैदान में उतर गई और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उनसे क्षेत्र की जनता का सेवा करने की अनुमति मांगी और अपने पति के सपनो को आगे बढ़ाने में जुट गई।