नई दिल्ली :- हम भारतीयों को पहलगाम आतंकी हमले की टीस लंबे समय तक परेशान करती रहेगी। भारतीयों के दर्द को समझते हुए भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत दिल्ली में पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को भी 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के एक दिन बाद आज गुरुवार को एक व्यक्ति केक के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग में घुसते देखा गया। पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वो बचने की नाकाम कोशिश करता रहा। लेकिन, सवालों की बौछार नहीं रुकी तो उसने दौड़ में पत्रकारों को पीछे छोड़ दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
केक लेकर पहुंचा शख्स इन सवालों से परेशान हुआ
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में केक लेकर पाकिस्तानी उच्चायोग ऑफिस के बाहर पहुंचता है। जब पत्रकार सवाल पूछते हैं कि आप कौन हो और क्या लेकर आए हो तो कोई भी जवाब नहीं मिलता है। जब पूछा जाता है कि क्या केक खुद लेकर आए या किसी ने ऑर्डर किया था, तो इस पर भी शख्स चुप रहता है। वो इधर-उधर से निकलने का प्रयास करता है, लेकिन पत्रकार पीछा नहीं छोड़ते हैं। लेकिन आखिर में वो पत्रकारों को दौड़ में पीछे छोड़ देता हे। नीचे देखिये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
भारत ने पाक के खिलाफ उठाए ये सख्त कदम
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके अलावा अटारी की एकीकृत चेक पोस्ट को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यही नहीं, पाकिस्तानियों के वीजा पर रोक लगाने के साथ ही पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं। चूंकि पाकिस्तानी के खिलाफ भारतीयों में खासा गुस्सा है, लिहाजा पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। बावजूद इसके एक शख्स केक पहुंचना हैरान करने वाला है।