नई दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी का ‘सर तन से जुदा’ इमेजरी का इस्तेमाल मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने के लिए किया गया ‘डॉग व्हिसल’ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उकसावे की कोशिश है.
इस संबध में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस को बिना दिशा के भटकने वाला ‘हेडलेस हाइड्रा’ बताया. उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुर्ता पायजामा और काले जूते की तस्वीर के ऊपर ‘गायब’ लिखा था और कैप्शन दिया था ‘जिम्मेदारियों के समय-गायब’ कांग्रेस ने सर तन से जुदा इमेजरी के इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है.
मालवीय ने कहा, “यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाकर किया गया एक षड्यंत्र है और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक उकसावा है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है.”
हेडलेस हाइड्रा में सिमट गई है कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा भड़काने और उसे उचित ठहराने का काम किया है. फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है. कहावत के अनुसार अगर किसी की गर्दन कटी है, तो वह कांग्रेस है – जो अब एक हेडलेस हाइड्रा में सिमट गई है, जो बिना किसी दिशा के लड़खड़ा रही है.
पाकिस्तान परस्त पार्टी’
वहीं, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस हरकत से यह साबित हो गया है कि वह पाकिस्तान परस्त पार्टी बन गई है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कांग्रेस के एक्स पोस्ट को फिर से शेयर किया है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, “अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी ‘पाकिस्तान परस्त पार्टी (PPP)’ बन गई है.न केवल दोनों की स्क्रिप्ट एक जैसी है, बल्कि उनका काम और संस्कृति भी एक जैसी हो गई है…कांग्रेस ने 26/11 में पुलवामा में पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी और अब वे पहलगाम में भी दे रहे हैं…”जिस तरह पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों और लोगों से खुद को दूर कर लिया, कांग्रेस भी अब उसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है.
‘हिंदुओं पर दोष भी मढ़ती है कांग्रेस’
उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया और अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं जिन्हें पाकिस्तानी मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है. कांग्रेस अब न केवल पाकिस्तान का नाम साफ करती है, बल्कि हिंदुओं पर दोष भी मढ़ती है, जैसा कि पहलगाम की घटना में देखा गया. पाकिस्तान की तरह कांग्रेस भी प्रधानमंत्री के प्रति ऐसी ही सोच रखती है. पीएम मोदी के प्रति उनके बार-बार अपमान और धमकियों की अब पाकिस्तान में भी सराहना हो रही है
पूनावाला ने एक्स पर यह भी पोस्ट किया, “अब चौधरी फवाद हुसैन पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के सर तन से जुदा पोस्ट को कोट करके ट्वीट कर रहे हैं. यह न केवल वही स्क्रिप्ट है, बल्कि वही संस्कृति है जो कांग्रेस पाकिस्तान के साथ साझा करती है.”
‘मुद्दे की संवेदनशीलता को समझे विपक्ष’
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “यह गलत है. यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझे. गंभीरता दिखाना समय की मांग है, जैसा कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दिखाया है.कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करेंगी तो यह ठीक नहीं है.”
इस बीच कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एएनआई से कहा, “हमें उम्मीद है कि विशेष सत्र की हमारी मांग पूरी होगी… सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी मौजूद नहीं थे. हमने 22 अप्रैल को मांग की थी कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए… पीएम मोदी को संसद में चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ और यह आतंकवादी हमला कैसे हुआ. कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. कांग्रेस का एक ही फॉर्मूला है- एकता.