छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि लारेंस विश्वनोई गैंग नाम की मेल आईडी से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार, बमीठा थाना क्षेत्र का है। मामले की पता चलते ही बमीठा थाना पुलिस की मामले की जांच मे जुट गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक ने बागेश्वर धाम को मेल आईडी पर धमकी दी है। धमकी के बाद पुलिस ने आरोनी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया है।