विनोद गुप्ता
बलरामपुर, 3 दिसंबर। संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज एवं जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने शंगरगढ़ के जमड़ी धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खरीदी केन्द्र में धान बेचने आये किसानों से धैर्य व सयंम के साथ नम्र व्यवहार करें, उनके समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दूर करें ताकि शासन-प्रशासन के प्रति अन्नदाताओं का विश्वास और अधिक मजबूत हो। प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने प्रशासन के नवाचारी पहल के अंतर्गत किसानों के लिए उपार्जन केन्द्रों में टेलीविजन लगाये जाने की प्रशांसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार किसानों सुविधा मुहैया कराई जाती।
इस अवसर पर सरगुजा वनवृत्त के मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, वनमण्डाधिकारी लक्ष्मण सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू, शंकरगढ़ प्रवेश पैंकरा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।