रायपुर । पीसीसी चीफ मोहन मरकाम एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में 3 दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम रहेंगे। छत्तीसगढ़ की मिट्टी लेकर भारत जोड़ो अभियान में मोहन मरकाम शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 25 की शाम मरकाम इंदौर पहुंचेंगे। मरकाम के साथ छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेसी नेता भी यात्रा में शामिल होंगे।
संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि इस दौरान छत्तीसगढ के सभी कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में तीन दिन तक मौजूद रहेंगे। 26 नवंबर,27 नवंबर ,28 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से लगभग 250 कांग्रेसी पदयात्रा में शामिल होंगे।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम इस बार छत्तीसगढ़ की माटी लेकर राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे ।