*स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में अच्छे ही आएंगे. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तुलना कौरवों से की. रामभद्राचार्य ने कहा कि दोनों ही मामलों में हिंदुओं की ही विजय होगी. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सबूत और तथ्य पेश करने वाले रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर सरकार और कोर्ट उन्हें बुलाएगी तो निश्चित तौर पर भी वहां पर जाएंगे. हिंदुओं की ओर से पक्ष रखेंगे और तथ्य भी पेश करेंगे. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने इसरो के वैज्ञानिकों को आदित्य एल 1 प्रक्षेपित करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.