धमतरी, 18 दिसंबर। ज्ञात हो कि नगरी बेलर में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षो में मारपीट की घटना घटित हुई थी,जिसमें ईसाई पक्ष के द्वारा मारपीट पर सिहावा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।जिसके आधार पर बेलर के 6 लोगों को जेल जाना पड़ा था।जो आज 12 दिन बाद जमानत पर रिहा हुए है। रिहा होने के बाद हिन्दू धर्म के लोग उनका जोरदार फूल मालाओं से स्वागत सत्कार किये। जेल से निकलकर ये लोग सबसे पहले छत्तीसगढ़ की गंगा महानदी रुद्री में मुंडन कराकर रुद्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करके हिन्दू धर्म की रक्षा का पुनः संकल्प लिए।
स्वागत के समय दयाराम साहू,उमेश साहू,श्यामा साहू,लक्ष्मण पहलवान,नानकु महाराज, हेमंत पाले, प्रवीण साहू, अवनेंद्र साहू, परमानंद साहू, चेतन सिन्हा, कोमल संभकार, प्रतीक सोनी, नोहर मिनपल, अजय साहू, गोपी किशन आदि सब शामिल थे।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery flower garlands found in from jail on bail Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh patients People of Belerkand released PM Narendra modi Police Raigarh welcomed