छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को दुर्ग जिले में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने यह कहा कि पैसा लोगों की जान से बढ़कर नहीं है, लेकिन लोगों की जान जोखिम में डालकर शराबबंदी नहीं हो सकती। सीएम ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी से पहले पीने वाले शराब पीना बंद करें।
भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कहा कि वे शराबबंदी कर दें। क्योंकि इससे काफी नुकसान हो रहा है। शराब पीने के बाद व्यक्ति मारपीट तो करता ही है, पैसे की बर्बादी होती है और शरीर को भी नुकसान पहुंचता है।
इसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा बंद होना चाहिए इस बात से मैं बिल्कुल सहमत हूं। लेकिन पहले यह बताना होगा कि शराब आप छोड़ेंगे या नहीं। मैं 1 मिनट के भीतर शराबबंदी कर सकता हूं, अभी आदेश करूंगा और शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। लेकिन पहले ये कसम खाओ कि कोई शराब न पिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के समय रायपुर में एक व्यक्ति सैनिटाइजर पीकर मर गया। जनता शराब पीना बंद कर दे, शराब की दुकानें अपने आप बंद हो जाएगी। सीएम ने यह भी कहा कि गुजरात और बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी वहां की गलियों में शराब मिलती है।
शराबबंदी होने पर लोग जहरीली शराब पीते हैं और मर जाते हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी घोषणा से लोग ऐसा कदम उठाएं और जहरीली शराब पीकर मर जाएं।