खे)देश में कई ऐसी नदियां हैं जिन्हें पवित्र माना जाता है, लेकिन क्या आपको भारत की श्रापित नदी के बारे में पता है?गंगा, कृष्णा, गोदावरी, नर्मदा जैसी नदियों में नहाने से हमें पुण्य मिलात है, लेकिन चंबल नदी के साथ ऐसा नहीं है.
1/5मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक बहने वाली चंबल नदी में लोग नहाने से परहेज करते हैं.मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक बहने वाली चंबल नदी में लोग नहाने से परहेज करते हैं.
2/5मान्यता है कि एक समय यहां के राजा रतिदेव ने सैकड़ों जानवरों की बली इस नदी के किनारे दे दी थी.मान्यता है कि एक समय यहां के राजा रतिदेव ने सैकड़ों जानवरों की बली इस नदी के किनारे दे दी थी.
3/5कहा जाता है कि इन जानवरों की बलि से निकला खून नदी में मिल गया और पूरी नदी का पानी लाल हो गया था.कहा जाता है कि इन जानवरों की बलि से निकला खून नदी में मिल गया और पूरी नदी का पानी लाल हो गया था.
4/5इसके बाद से ही इस नदी को श्रापित माना जाने लगा. कहा जाता है कि इस नदी में नहाने से जीवन में दुख आ जाते हैं.इसके बाद से ही इस नदी को श्रापित माना जाने लगा. कहा जाता है कि इस नदी में नहाने से जीवन में दुख आ जाते हैं
.5/5बता दें यहां हमने जो जानकारियां दी हैं वो सभी पौराणिक मान्यताओं और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.बता दें यहां हमने जो जानकारियां दी हैं वो सभी पौराणिक मान्यताओं और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते